देश के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को 1.16 करोड़ की बीएमडब्लू कार गिफ्ट की है, सचिन का यह तौहफा पाकर सहवाग काफी खुश हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने इस कार के साथ अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर की है। इसके साथ ही सहवाग ने सचिन तेंडुलकर को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया है और कहा, शुक्रिया सचिन पाजी और बीएमडब्ल्यू इंडिया।
Thank you @sachin_rt paaji and @bmwindia .Grateful for this ! pic.twitter.com/8PQd9NxO11
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 26, 2017
सचिन ने भी सहवाग के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया कुबूल किया और लिखा कि, मुझे खुशी है कि तुम अपने सपनों की कार खरीद सके। ये कई सालों से मेरी पसंदीदा बीएमडब्लू की कारों में से एक रही हैं। इसे चलाने का मजा ही कुछ और है।
Glad you bought the car of your dreams!! They have been my favourite cars for a number of years. Sheer driving pleasure!! #BMW https://t.co/D3ZLyY8mwl
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 26, 2017
गौरतलब है कि सहवाग ने भी कई बार सचिन को अपनी प्रेरणा और मैदान के बाहर बहुत अच्छा दोस्त बताया है। बता दें कि, सचिन और सहवाग ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। सचिन ने 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सहवाग को असली चैम्पियन बताया था।
बता दें कि, सचिन ने सहवाग को जो कार गिफ्ट की है, वह बीएमडब्ल्यू 730 एलडी है। और यह कार 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक दौड़ती है।
सहवाग के इस ट्वीट के बाद यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आई, कुछ यूजर्स ने सहवाग के इस ट्वीट के बाद उन्हें गरीबी की याद दिलाई तो कुछ ने इस तोहफे पर उन्हें मुबारक दिया।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्विट्स
Gaadi free mein mil gayi?????
India mein log bhuke marr rhe hai yaha 1.5 cr ki gaadiya gift horahi hai.— Gainda and 11 others (@GaindaSwamy) September 26, 2017
kisi ghareb ko dete to zada khushi hoti ?
— razaabbas (avez) (@avez110) September 27, 2017
हिम्मत है तो मुझ गरीब को दिखाओ ये BMW.
— Dr. Gulati. (@DrMGulatii) September 26, 2017
Congrats kahne ki bat Ni Sharm, krne ki Batt hai Dhoni ji
Hazaron log bhukhe mar the Hain
Is gadi ke paise Ko unme donate or dete dua dete— Osama (@Osama87628619) September 27, 2017
https://twitter.com/PUNchayati/status/912728607281184768
Photo acchi hai lekin pet andar kiya hua hai Viru! Congratulations
— Prish Thakkar (@PrishThakkar) September 26, 2017