विराट कोहली बने पापा, पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटी को दिया जन्म

0

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा माता-पिता बन गए हैं। विराट विराट कोहली ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उनके घर बेटी का जन्म हुआ है।

अनुष्का शर्मा

कप्तान कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी सी प्राइवेसी चाहिए होगी।’

गौरतलब है कि, लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिसंबर 2017 को लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया था। दोनों ने इटली के टस्कने में अपने परिवार के लोगों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में सात फेरे लिए थे।

भारत लोटने के बाद दोनों ने 2 रिसेप्शन्स का आयोजन किया था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी। पहला रिसेप्शन्स उन्होंने दिल्ली में रखा था, जिसमें पीएम मोदी भा शामिल हुआ थे। वहीं, दूसरा रिसेप्शन्स उन्होंने मुंबई में रखा था, जहां फिल्मी सितारों ने शिरकत की थी।

Previous articleVirat Kohli and Anushka Sharma become parents of baby girl, Indian skipper seeks privacy from media
Next articleHSSC Lab Attendant Admit Card 2021 Released: हरियाणा SSC ने जारी किया लैब असिस्टेंट का एडमिट कार्ड, hssc.gov.in पर जाकर करें डाउनलोड