उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थित विंध्यवासिनी मंदिर के पुजारी अमित पांडेय को मंदिर परिसर के अंदर कुछ बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ख़बर के मुताबिक, मंगलवार को विंध्यवासिनी मंदिर पर किसी बात को लेकर दो पंडों के बीच विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर एक पक्ष ने पंडा अमित पांडेय की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अमित को भर्ती कराया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
In UP's Mirzapur, Amit Pandey, a priest at Vindhyavasini temple being brutally assaulted by miscreants inside the temple premises following a dispute. @Uppolice pic.twitter.com/n8B87Ivr32
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 21, 2021
न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिटाई में बुरी तरह से घायल अमित पांडेय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने 4 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की तहरीर पुलिस को दी है। अमित मंदिर में पंडा है और दर्शन-पूजन करवाता है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित के खिलाफ भी विंध्याचल कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं। आए दिन मंदिर पर विवाद और मारपीट होती है। कुछ दिन पहले ही जबरन मंदिर में घुसने को लेकर पुलिस ने उसकी पिटाई की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।