उत्तर प्रदेश: विंध्यवासिनी मंदिर के पुजारी अमित पांडेय को मंदिर परिसर के अंदर बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

0

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थित विंध्यवासिनी मंदिर के पुजारी अमित पांडेय को मंदिर परिसर के अंदर कुछ बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

विंध्यवासिनी मंदिर

ख़बर के मुताबिक, मंगलवार को विंध्यवासिनी मंदिर पर किसी बात को लेकर दो पंडों के बीच विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर एक पक्ष ने पंडा अमित पांडेय की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अमित को भर्ती कराया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिटाई में बुरी तरह से घायल अमित पांडेय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने 4 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की तहरीर पुलिस को दी है। अमित मंदिर में पंडा है और दर्शन-पूजन करवाता है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित के खिलाफ भी विंध्याचल कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं। आए दिन मंदिर पर विवाद और मारपीट होती है। कुछ दिन पहले ही जबरन मंदिर में घुसने को लेकर पुलिस ने उसकी पिटाई की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Previous articleCBSE Board Result 2021: कक्षा 10वीं का रिजल्ट आने में लगेगा अभी कुछ और समय, 12वीं के रिजल्ट के बाद कॉलेजों में दाखिले होंगे शुरु; अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in को करें फॉलो
Next articleभारत समेत दुनिया भर में 15 लाख से ज्यादा बच्चों ने कोरोना वायरस के कारण अपने माता-पिता को खोया