पंचायत ने ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाकर नाबालिग से रेप के आरोपी को छोड़ा

0

तेलंगाना के एक गांव में बुजुर्गों द्वारा रेप के आरोपी को ढाई लाख रुपये का मुआवजा पीड़ित को दिलवाकर छुड़वाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक गांव में बुजुर्गों ने नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को ढाई लाख रुपये का मुआवजा पीड़ित को देने का आदेश देते हुए छोड़ दिया। आरोपी ने पीड़ित से शादी का झूठा वादा कर कथित रूप से उसे गर्भवती कर दिया था।

प्रतीकात्मक तस्वीर: HT

समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महबूबनगर जिले के नारायणपेट में एक अगस्त को गांव के बुजुर्गों ने सभा बुलाकर यह हैरतअंगेज फरमान सुनाया। घटना के प्रकाश में आने के बाद आरोपी और फरमान सुनाने वाले छह बुजुर्गों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्थानीय पुलिस सब इंस्पेक्टर एम कृष्णैयाह ने पीटीआई को बताया कि पांचों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 376 समेत विभिन्न धाराओं और यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पोक्सो) कानून के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय लड़की कपास के खेत में अपने माता-पिता की मदद करती थी। आरोपी वेंकटैया खेत का मालिक है।

उसने लड़की से शादी का झूठा वादा कर उसके साथ संबंध बनाए। जिसके बाद लड़की गर्भवती हो गई। लड़की के परिजनों को इसका पता तब चला जब उसके शरीर में आए बदलाव को उसकी मां ने देखा। इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। कुछ ग्रामीणों ने मामले में पीड़ित एवं आरोपी के बीच मध्यस्थता करने का प्रयास किया। उन्होंने पीड़ित के माता-पिता को चुप रहने के एवज में ढाई लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की पेशकश की।

एसआई ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हालांकि पुलिस को जब इस घटना का पता चला तो उसने मामला दर्ज किया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस “समझौते” को लेकर लड़की के परिवार से एक लिखित सहमित पत्र प्राप्त हुआ है। इसके बाद वेंकटैया को नारायणपेट से बाहर कर दिया गया है।

Previous article…तो क्या रामदेव की वजह से हुई मिलिंद खांडेकर और पुण्य प्रसून बाजपेयी की ABP न्यूज़ से छुट्टी?, संपादकों के इस्तीफे के पहले पतंजलि ने चैनल से हटाए थे विज्ञापन
Next articleChris Woakes scores maiden Test century, helps England take lead of 250 runs in 2nd Test against India