चंडीगढ़ छेड़खानी मामला: 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया विकास बराला और उसका दोस्त

0

चंडीगढ़ में आईएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ के आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को गुरुवार(10 अगस्त) को चंडीगढ़ की एक कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि विकास बराला ने पुलिस की पूछताछ में वर्णिका कुंडू की कार का पीछा करने की बात कबूल कर ली है।

PHOTO: The Indian Express

बता दें कि इससे पहले सड़क से लेकर संसद तक हुए विरोध के बाद इस हाई प्रोफाइल मामले में विकास बराला और उसके साथी आशीष को बुधवार(9 अगस्त) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में दर्ज मुकदमे में अपहरण की कोशिश की धारा भी जोड़ी, जिसके तहत यह गिरफ्तारी की गई। बता दें कि विकास हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा है।

बुधवार दोपहर तीन बजे विकास और आशीष ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया। चंडीगढ़ पुलिस के आईजी तेजिंदर लूथरा, एसएसपी ईश सिंघल तथा डीएसपी सतीश कुमार ने दोनों से पूछताछ की। करीब ढाई घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने पहले से दर्ज मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 365 (अपहरण) और 511 (आपराधिक कृत) को जोड़ते हुए दोनों को गिरफ्तार किया।

बता दें कि पीड़िता वर्णिका कुंडू का कथित रूप से पीछा करने के आरोप में शनिवार(5 अगस्त) को विकास बराला (23) और उसके दोस्त आशीष कुमार (22) को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में घटना वाली रात के सीसीटीवी फुटेज बरामद किए थे, जिसमें विकास बराला वर्णिका की कार का पीछा करते हुए नजर आए थे।

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, हरियाणा में एक आईएएस अधिकारी की बेटी ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर छेड़छाड़ और पीछा करने का आरोप लगाया है। लड़की का आरोप है कि विकास बराला और उसका दोस्त आशीष कुमार एक पेट्रोल पंप से ही उनकी कार का पीछा कर रहे थे और कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की। पीड़ित लड़की का आरोप है कि उसके द्वारा कई बार फोन करने पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया।

मगर गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। पीड़ित लड़की और उसके पिता (वरिष्ठ आईएएस) ने अपने फेसबुक पर पूरी घटना का ब्योरा पोस्ट किया है। अपनी फेसबुक पोस्ट में पीड़ित युवती ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं आम आदमी की बेटी नहीं हूं… मैं इसलिए भी खुशकिस्मत हूं कि न तो मेरा रेप हुआ और न ही मैं मरी हुई पाई गई।’

Previous articleAhmed Patel says Congress will win Gujarat, targets Modi, Shah
Next articleहामिद अंसारी के बयान पर शिवसेना का पलटवार, कहा- जब असुरक्षा का माहौल था तब इस्तीफा क्यों नहीं दिया?