VIDEO: बेबी बंप छुपाती नजर आईं अभिनेत्री विद्या बालन, वीडियो देखने के बाद फैंस ने किए ये सवाल

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो के देखने के बाद उनके फैंस उनसे यह सवाल कर रहे हैं कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं?

बता दें कि हाल ही में विद्या बालन पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ एक पार्टी के बाद स्‍पॉट हुईं थी। विद्या बालन की इस पार्टी से रिलीलेट कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं। इसी दौरान विद्या बालन की ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देखकर उनके फैंस पूछ रहे हैं कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं। इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर बने पेज वूमप्‍ला ने शेयर किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने एक पार्टी अरेंज की थी, जहां ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी दिखाई दीं। पार्टी के बाद बाहर निकलते वक्त विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ राय कपूर के साथ अपने कार में बैठने जा रही थीं। इस दौरान विद्या अपने दुपट्टे से अपना पेट कवर करती दिखीं।

वीडियो में विद्या बालन काफी मोटी भी लग रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद विद्या बालन के कई फैन्स ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि क्या विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं?

अभिनेत्री विद्या बालन के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, वह अपने बेबी बंप को दुपट्टा से कवर कर रही हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या विद्या प्रेग्नेंट हैं? जैसे वह चल रही हैं और फिर अपने पेट को दुप्पटा से ढक रही हैं, इससे यही मालूम पड़ता है? हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि विद्या प्रेग्नेंट है नहीं।

देखिए वीडियो :

Previous articleVidya Balan spotted with baby bump, sparks off pregnancy rumours
Next article33 people killed after bus falls into Maharashtra valley