हाल ही में अमेरिका से लौटी विद्या बालन को डेंगू हो गया है। विद्या इस वक़्त फिल्म ‘कहानी 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, अमेरिका से लौटने के बाद वो अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। उन्हें बहुत ज्यादा थकान महसूस हो रही थी। बुखार भी था, डॉक्टर्स ने जांच की तो पता चला उन्हें डेंगू हुआ है।
आपको बता दें कि सिर्फ दिल्ली में ही चिकनगुनिया से दर्जन से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही में खबर आई थी कि इमरान हाशमी को मलेरिया हो गया है।
विद्या के एक करीबी ने बाते है कि उन्हें डेंगू है इसलिए डॉक्टर ने उन्हें दस दिन के लिए आराम करने की सलाह दी है।
भाषा की खबर के अनुसार, विद्या के प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘ विद्या बालन को कल डेंगू होने का पता चला और डाक्टरों ने उन्हें अगले 10-15 दिन आराम करने को कहा है।’’ वह अपनी अगली फिल्म ‘कहानी 2’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी।