देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सड़क पर कथित रूप से सरेआम छात्रा से अश्लील हरकत कर रहे मनचले को किशोरी द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद, जेवर थाने की पुलिस ने प्रथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि नौ अगस्त को जेवर में चौराहे पर एक किशोरी द्वारा युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच में पुलिस को पता चला की आरोपी कुलदीप की पलवल में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। वह कस्बे में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा का बीते कई दिनों से पीछा कर उसे परेशान कर रहा था।
उन्होंने बताया कि पीड़िता छात्रा के अनुसार आरोपी उस पर अश्लील टिप्पणी भी करता था। तंग आकर छात्रा ने सोमवार को युवक की जमकर पिटाई कर दी जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ग्रेटर नोइडा के कस्बा जेवर में छेड़छाड़ करने वाले कुलदीप को 10वीं की छात्रा ने चौराहे पर जमकर पीटा। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया। IPC-354, 341 और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज pic.twitter.com/UHmm3dO2v5
— समाचार 18 न्यूज़ लाइव (@samachar18news) August 11, 2021
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के भाई ने थाने में लिखित शिकायत दी है जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ख़बर के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ IPC-354, 341 और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है।