उत्तर प्रदेश के रायबरेली जेल के अंदर खुलेआम असलहा-कारतूस के बीच शराब पी रहे कुछ कैदियों का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रहीं है, जांच के बाद दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, यह वीडियो रायबरेली जिला जेल का है जहां बैरक नंबर 10 से पांच अपराधी जेल की इस बैरक में असलहे, कारतूस, चखना, शराब की पार्टी और सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए मजे कर रहे है। यही नहीं इस वीडियो में जेल में बंद अपराधी फोन पर अपने साथी को 10 हजार रुपये में से 5 हजार रुपये एक जेल के अधिकारी को देने की बात कह रहे हैं। यही नहीं ये अपराधी मोबाइल से किसी को धमकी भी देते हुए दिख रहें है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में मनमानी शराब और पैसे मंगवाने वाला शख्स अंशु दीक्षित है। जोकि सीतापुर, लखीमपुर, लखनऊ हरदोई, प्रतापगढ़ और इलाहाबाद में लूट हत्या, सुपारी किलिंग जैसे तमाम वारदातों को अंजाम दे चुका है। मामला संज्ञान में आने पर डीआईजी, जेल उमेश श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं जेल में अपराधियों के शराब पार्टी किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार देर शाम डीएम संजय कुमार खत्री और एसपी सुजाता सिंह ने जेल में छापा मारा। अचानक छापेमारी से जेल अफसरों में हड़कंप मच गया था। वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी जेल चन्द्र प्रकाश ने सोमवार को जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर समेत छह जेलकर्मियों को लापरवाही बरतने पर निलम्बित कर दिया है।
Six officials of Raebareli jail including senior superintendent Pramod Kumar Shukla have been suspended after objectionable objects, including lighter and a small metal object, were recovered from the inmates during a raid at the jail last night.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 26, 2018