मध्य प्रदेश के इंदौर में दो दिन पहले एक मॉडल का ट्रैफिक सिग्नल पर नाचते हुए वीडिया सामने आया और उसके खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था। अब जेब्रा क्रॉसिंग पर ही एक युवक का स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस युवक के वीडियो को उसी स्थान का बता रही है, जहां मॉडल ने डांस किया था।
इंदौर का जो नया वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें युवक जेब्रा क्रॉसिंग पर जंप लगा रहा है, वह हवा में उछालें भी मार रहा है। इसके चलते यातायात थमा हुआ है। यह वीडियो भी रमोसा चौराहे का बताया जा रहा है, जहां कुछ दिन पहले मॉडल श्रेया कालरा ने डांस किया था।
यातायात पुलिस के उपाधीक्षक उमाकांत चौधरी का कहना है कि युवक का वीडियो गुरुवार को सामने आया है, लेकिन दोनों वीडियो एक ही दिन के बताए जा रहे हैं। युवक की भी तलाश की जा रही है। विजय नगर थाने में युवक के खिलाफ भी धारा 290 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
इंदौर: रसोमा चौराहे पर अब लड़के के स्टंट का वीडियो हुआ वायरल, 2 दिन पूर्व इसी जगह पर मॉडल ने Flash Mob डांस कर सुर्खियां पाई थी#MadhyaPradesh #Indore #ViralVideos pic.twitter.com/T2XXw91FTx
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) September 17, 2021
बता दें कि, पिछले दिनों इंदौर में रसोमा चौराहे की जेब्रा क्रॉसिंग पर डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें श्रेया कालरा नाम की एक लड़की डांस कर रही थी। इस मामले के तूल पकड़ने पर मॉडल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बाद में श्रेया ने अपनी सफाई में एक वीडियो भी जारी किया था।
पहले मॉडल का जेब्रा लाइन पर डांस करते हुए मॉडल का वीडियो सामने आना और फिर जेब्रा क्रॉसिंग पर ही एक युवक का जम्प लगाते वीडिया वायरल होने से यातायात पुलिस की मुष्किलें बढ़ गई है। सवाल उठा रहा है कि कोई चैराहे की जेब्रा लाइन पर डांस और जम्प लगाकर चला कैसे जाता है।
इंदौर के रसोमा चौराहे पर श्रेया कालरा ने किया फ्लैश मॉब. ट्रैफिक पुलिस की हिदायत, युवा सेफ्टी का ध्यान रखकर बनाए वीडियो. #Traffic_Volantiyars or #Traffic_violator #Indore #MP pic.twitter.com/yktrtBkg95
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) September 15, 2021
वहीं, वीडियो पर विवाद होने के बाद श्रेया कालरा ने सफाई दी थी। श्रेया कालरा ने वीडियो जारी कर कहा था कि मैं वायरल वीडियो के बारे में बात करना चाहती हूं, जिसके बारे में लोग बात कर रहे हैं। मॉडल ने वीडियो के मोटिव के बारे में बताया कि जेब्रा क्रासिंग इसलिए होता है कि आप गाड़ी की स्पीड को स्लो करो। वीडियो बनाने का मेरा मकसद था कि जब ट्रैफिक सिग्नल बंद है तो आपने ट्रैफिक रूल को क्यों ब्रेक किया। श्रेया कालरा ने कहा कि वीडियो डालने के बाद कुछ पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिले हैं।