हरियाणा के फरीदाबाद में महिला को थाने के अंदर बेल्ट से पीटते हुए पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ है। महिला की पर पिटाई करते फरीदाबाद पुलिस के कर्मचारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरियाणा पुलिस ने दो हेडकांस्टेबलों को निलंबित कर दिया और तीन विशेष पुलिस अधिकारियों को सेवा से हटा दिया। लगभग साढ़े चार मिनट का ये वीडियो पुलिस का बर्बर चेहरा दिखा रहा है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि वीडियो में कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है। पुलिस के मुताबिक, यह वीडियो लगभग छह महीने पुराना है, जब फरीदाबाद स्थित आदर्श नगर पुलिस को सार्वजनिक पार्क में गलत गतिविधियों के होने के सुबूत मिले थे। वीडियो में एक पुलिसकर्मी, महिला को पीटता नजर आ रहा है, वहां दो-तीन पुलिसकर्मी और खड़े दिख रहे हैं।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में सोमवार को इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने हेड कांस्टेबल बलदेव और रोहित को निलंबित करने तथा एसपीओ कृष्ण, हरपाल और दिनेश को सेवा से हटाने का आदेश दिया। आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के आदर्श नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना पिछले साल अक्टूबर में हुई थी। हालांकि उस वक्त पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई थी। पिछले दिनों कथित घटना का यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली। इस संबंध में राज्य महिला आयोग ने हरियाणा पुलिस को नोटिस जारी कर कड़ी आपत्ति जताई है।
#BigNews : खट्टर राज में पुलिस थानों में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं !
बल्लभगढ़ में पुलिस की शर्मनाक करतूत
पुलिस थाने में पुरुष पुलिस कर्मी ने महिला को बेल्ट से पीटा। pic.twitter.com/gBw8VIrOSn
— ONE HARYANA (@OneHaryanaOffcl) May 27, 2019
पुलिस प्रवक्ता पीड़िता की पहचान करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘संपर्क किए जाने के बाद आगे की जांच के लिए महिला का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा।’’ वीडियो में देखा जा सकता है कि बेशर्म पुलिसवाले लगातार महिला से सवाल पूछ रहे हैं और साथ ही अभद्र व्यवहार करते हुए बेल्ट से भी पिटाई कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सभी ने वीडियो को शर्मनाक करार देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।नेता और मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास ने सोमवार को ट्वीट करके इन पुलिसवालों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। विश्वास ने लिखा, “जरा भी शर्म-लिहाज किसी की भी आंखों में बची हो तो सरकारी वर्दी के नशे में एक औरत को घेर कर बेल्ट बजाते, गालियां बकते इन जानवरों को वो सजा दी जाए जो मिसाल बने मनोहर लाल जीत की खुमारी उतर गई हो तो जरा इनका भी नशा उतार दें।”
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
ज़रा भी शर्म-लिहाज़ किसी की भी आँखों में शेष हो तो सरकारी वर्दी के नशे में एक औरत को घेर कर बैल्ट बजाते,गालियाँ बकते इन जानवरों को वो सज़ा दी जाए जो मिसाल बने @mlkhattar जीत की ख़ुमारी उतर गई हो तो ज़रा इनका भी नशा उतार दें ! ? https://t.co/W0nDGdJ6VO
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 27, 2019
Truly commendable act by @police_haryana. We’re quick to criticise them when they do something wrong. On this occasion, quite remarkable how swiftly they’ve acted on this viral video and dismissed cops from service. @nsvirk https://t.co/B0W16Ne7IV
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) May 27, 2019
किसी ने हरियाणा के बल्लभगढ का ये शर्मनाक विडियो भेजा है| भाषा, जगह, तरीका, नियम और नीयत…..सबकुछ गलत| उम्मीद है कठोर कार्रवाई होगी| pic.twitter.com/uUFhQBZcRj
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) May 27, 2019
ऐसी घटनाए बर्दाश्त करने के लिये प्रतिदिन तैयार रहे लेकिन भारत माता की जय,वन्देमातरम् और मंदिर निर्माण की बातें न भूले क्या फ़र्क़ पड़ता है किसी महिला को पीटा जा रहा है? https://t.co/ocTZEjoKlS
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 27, 2019
ये इन पुलिस वालों की गलती नही है ये उन कमजोर लोगो की गलती है जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,में देश नही झुकने दूंगा,बहुत हुआ नारी पर अत्याचार, जैसे झूठे नारो पर अपना वोट देकर अपने आपको महान समझते है,अभी तो बहुत कुछ देखना पड़ेगा "बोलो भारत माता की जय"। https://t.co/NCEVkjv1E3
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) May 27, 2019
खट्टर सरकार के राज्य में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" मुहिम को पलीता लगाते बल्लभगढ की बेशर्म पुलिस । मोदी जी संज्ञान लो खट्टर जी का pic.twitter.com/Ft1v1rmjEA
— डॉo.भीमराव अंबेडकर@बहुजनों की आवाज (@Satwant_Rana) May 27, 2019
#BigNews : खट्टर राज में पुलिस थानों में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं ! बल्लभगढ़ ज़िला फ़रीदाबाद में पुलिस की शर्मनाक करतूत, पुलिस थाने में पुरुष पुलिस कर्मी ने महिला को बेल्ट से पीटा।यह हे भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ? शर्म करो खट्टर सरकार शर्म करो –@DeependerSHooda @Allavaru @IYC pic.twitter.com/KmObevzNlk
— Tarun Tewatia तरुण तेवतिया (@TarunTewatia14) May 27, 2019