दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। कांस्टेबल के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाला नेता का वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर योगेंद्र चंदोलिया यातायात कांस्टेबल के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखे हैं। पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय भाटिया ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वहीं, चंदोलिया का आरोप है कि यातायात पुलिस ने स्थानीय परिवाहकों से रिश्वत ली थी, जिनकी गाड़ियां करोल बाग क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीके से खड़ी रहती हैं। उन्होंने कहा कि वहीं ये निकट के मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को उठा लेते हैं और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो यातायात कर्मी ने उन्हें गाली दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 8 अक्टूबर को शिव मंदिर में पूजा करने आया एक श्रद्धालु मंदिर के दरवाजे पर स्कूटी खड़ी करके पूजा करने गया था। इसी बीच, ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उसकी स्कूटी को उठा लिया. इतने में स्कूटी वाले ने पुलिसकर्मी से कहा कि वह ऐसा न करे। इसी बीच भाजपा नेता योगेंद्र चंदोलिया भी वहां पहुंच गए। उसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई।
तभी घटना पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोग भाजपा नेता केखिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। योगेंद्र चंदोलिया करोलबाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी भी रहे हैं। वे दिल्ली नगर निगम की स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रहे हैं।
BJP का पूर्व मेयर योगेंद्र चंदोलिया, करोल बाग जोन में ट्रैफिक स्टाफ़ को माँ-बहन की खुलेआम गाली बकता हुआ, ZO ओर TI को भी धमकी दे रहा है। यह Goa के पूर्व DG मुक्तेश चन्दर IPS का रिश्तेदार है।
क्या इसके ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही होगी या नहीँ??@dtptraffic @CPDelhi @LtGovDelhi @PMOIndia pic.twitter.com/dHVqEuL0rI— Sharwanyadav (@sharwanyadav_sy) October 11, 2020
बीजेपी नेता योगेंद्र चंदोलिया की दादागिरी ऑन ड्यूटी पुलिस वालों को धमका रहा है के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए@narendramodi @JPNadda @ManojTiwariMP @adeshguptabjp @cp_delhi pic.twitter.com/KF7DDGoNsk
— Ashish Shrivastava (@AshishS21935055) October 11, 2020