तमिल अभिनेता बाला सिंह का चेन्नई में निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

0

तमिल के मशहूर अभिनेता बाला सिंह का बुधवार सुबह (27 नवंबर) को निधन हो गया। बताया जा रहा है अभिनेता कई दिनों से बीमार थे। बाला को इलाज के लिए चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन वहां इनका निधन हो गया है।

बाला सिंह
फाइल फोटो: बाला सिंह

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता बाला सिंह ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। वह ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव रोल किया करते थे। बाला ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में Avatharam से की थी। तमिल फिल्मों में प्रसिद्धी पाने के बाद अभिनेता ने मलयालम फिल्मों में भी काम किया था, जिसमें Malamukalile Daivam, Uyarum Njan Nadake, जंगल बॉय और मुल्ला जैसी फिल्में शामिल हैं।

बाला सिंह ने मशहूर अभिनेता कमल हसन और मणि रत्न के साथ भी काम किया था। बाला तमिल टीवी शो का भी हिस्सा रहे और उन्होंने सूलम, रुद्रविनाई, नेल्ला नरस और आथिरा में काम किया।

Previous articleExtraordinary! Shloka Mehta, daughter-in-law of Asia’s richest businessman Mukesh Ambani, spotted visiting shop to buy tiles, claims fan
Next articleFormer Navy Chief Admiral Sushil Kumar passes away, PM condoles death