पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक का अपने कारोबारी पति असद खट्टक से तलाक हो गया है। वीना मलिक की शादी का महज तीन साल में ही अंत हो गया है। वीना और असद ने ही इस साल की शुरुआत यानी जनवरी में ही अलग होने का फैसला कर लिया था।
Photo: Dailymotionमीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, वीना ने अपने पति असद खत्तक से ‘खुला’ यानी तलाक लिया है। इस्लामी कानून के मुताबिक औरत जब खुद तलाक चाहती है तो उसे ‘खुला’ के लिए आवेदन करना होता है। इस शादी से दोनों को दो बच्चे हैं, इन बच्चों की कस्टडी किसके पास होगी और इस तलाक की वजह क्या है इस बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है।
पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, वीना मलिक के वकील अली अहमद ने इसकी पुष्टि कर दी है। खबर है की तलाक के बाद वीना पाकिस्तानी राजनीति में कदम रखेगीं। बता दें कि वीना मलिक इंडियन रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुकी हैं।