प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के गांव जयापुर में लोग बैंक की लाईन में खुद खड़े होने के बजाए चप्पलों की लाईन लगाए हैं। चप्पल पर अपने नाम की स्लिप भी लगा रखी है जिससे कोई गलतफहमी ना हो।
लाईन में लगी चप्पलें 500 और 1000 के नोट बदलने के लिए लगी हैं। लोग सुबह 5 बजे से ही लाइन में लगे है 500, 1000 के पुराने नोट बदलने के लिए। खड़े-खड़े थक जाते हैं तो चप्पलों को ही लाईन में लगा देते हैं।
हर चप्पल पर बाकायदा उसके मालिक का नाम लिखा है। लोगों को लग रहा है कि नोट नहीं मिलेगा तो ज़िन्दगी ठप पड़ जाएगी।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर में पहले बैंक नहीं था। मोदी जी ने जब इस गांव को गोद लिया तो बैंक आ गया।
गौरतलब है कि सरकार के 500 और 1000 रुपए नोट बंद करने के फैसले के बाद आम जनता की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। बैंक और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगने के बीच अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी फेल होने के कई मामले सामने आए हैं।