नई दिल्ली। उत्तराखंड के हरिद्वार में रोड शो के दौरान रविवार(12 फरवरी) को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के बागी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि हमने उत्तराखंड में अपनी पार्टी से जो ‘कचरा’ उठाकर बाहर फेंका था, उस कचरे को मोदी जी ने उठाकर बीजेपी में रख लिया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ तो मोदी जी भ्रष्टाचार के खात्मे की बात कह रहे है, वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में जिन भ्रष्ट नेताओं को हमने पार्टी से निकाला, उनसे मोदीजी गले मिलते हैं। और उन भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कर उनके लिए वोट मांग रहे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है।
राहुल ने कहा कि मैं बीजेपी नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या उनके खातों में 15 लाख रुपए आ गए हैं। उन्होंने सवाल किया कि रियल एस्टेट और सोने के रूप में नब्बे फीसदी से ज्यादा कालाधन जो विदेशों में है उसे लाने के बजाय मोदी जी देश के छह फीसदी कैश के पीछे क्यों भाग रहे हैं?
'हमने उत्तराखंड से कचरा बाहर फेंका, मोदी जी ने वो कचरा उठाकर भाजपा में डाल लिया' हरिद्वार, उत्तराखंड pic.twitter.com/bVvClmds16
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 12, 2017
बता दें कि उत्तराखंड में वोटिंग से से तीन दिन पहले रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रुड़की से हरिद्वार तक 75 किलोमीटर का रोड शो शुरू किया। इस दौरान राहुल 10 विधानसभा में जाकर लोगों से वोट मांगेगे। गौरतलब है कि उत्तराखंड में 15 फरवरी को सभी सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे।