हरिद्वार ग्रामीण सीट पर काउंटिंग पूरी हुई। कांग्रेस प्रत्याशी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत 12 हजार 400 वोटों से हार गए हैं।
गौरतलब है कि विजय बहुगुणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फरवरी, 2014 में हरीश रावत उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री बने थे। वहीं बता दें कि, हरीश रावत फिलहाल पिथौरागढ़ जिले की धारचूला सीट से विधायक हैं। पिछले चुनावों में हरीश रावत ने हरिद्वार संसदीय सीट सें चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।
इसके बाद हरिद्वार सीट जीतकर वर्चस्प स्थापित करने वाले हरीश रावत को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री का दायित्व सौंपा था। हरीश रावत का जन्म 27 अप्रैल, 1947 को उत्तराखंड के अलमोड़ा जिले के मोहनारी में हुआ था।