पाकिस्तान: अमेरिकी ड्रोन हमले में आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के कमांडर सहित दो ढेर

0

अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाली पाक के अशांत कबायली क्षेत्र कुर्रम एजेंसी में बुधवार(24 जनवरी) को अमेरिकी ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क के कमांडर तथा दो अन्य मारे गए।

प्रतिकात्मक फोटो

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के हांगु जिले तथा ओराकजयी एजेंसी के बीच वाले इलाके स्पीन थाल के क्षेत्र में एक घर पर ड्रोन से दो मिसाइल दागे गए।

डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक हक्कानी नेटवर्क कमांडर एहसान उर्फ खवैरी और उसके दो सहयोगी उत्तरी वजिरिस्तान में एक हमले के दौरान कथित तौर पर मारे गए।

रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ड्रोन हमला अफगान शरणार्थियों से संबंधित एक घर को निशाना बनाकर किया था।ओराकजयी एजेंसी से संबंधित स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह हमला हक्कानी नेटवर्क के ठिकाने पर किया गया था।

Previous articleचारा घोटालाः तीसरे केस में दोषी करार दिए गए लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा को 5-5 साल की सजा, रांची की स्पेशल CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला
Next articleपद्मावत विवाद: केजरीवाल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- एक फिल्म सुरक्षित चलवा नहीं पा रहे हैं, तो फिर हम कैसे निवेश आने की उम्मीद कर सकते हैं?