UPSC ESE Prelims Admit Card 2021 Released: इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड; 18 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा

0

UPSC ESE Prelims Admit Card 2021 Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गुरुवार (24 जून, 2021) को PSC ESE प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा देश भर में 18 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगी।

UPSC ESE Prelims Admit Card 2021

उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवंटित स्थान पर अपने ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट पहचान के प्रमाण (ऑनलाइन आवेदन में दर्ज) जैसे आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग के साथ प्रस्तुत करना होगा। राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी लाइसेंस/कोई अन्य पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर जाना होगा।

जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन आसान चरणों का पालन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

UPSC ESE प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड:

  • सबसे पहले UPSE की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
  • आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगा।
  • एडमिट कार्ड की जांच कर ले और इसे डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

एडमिट कार्ड 24 जून से 18 जुलाई, 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध रहेगा। नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए पहले से ही ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

Previous articleTwitter denied access to my account: Union Minister Ravi Shankar Prasad
Next articleकेंद्रीय IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का दावा- ट्विटर ने एक घंटे तक बंद रखा मेरा अकाउंट, कहा- पॉलिसी का उल्लंघन किया