UPSC Civil Services Final Result 2020: IAS टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने हासिल की 15वीं रैंक; upsc.gov.in पर जाकर ऐसे चेक करें अपना परिणाम

0

UPSC Civil Services Final Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। IAS टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने इस वर्ष के UPSC परिणामों में 15 वीं रैंक हासिल की है।

रिया डाबी

2016 में अखिल भारतीय नंबर एक रैंक हासिल करने वाली टीना डाबी ने अपनी बहन की सफलता पर खुशी शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। टीना ने अपनी बहन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी छोटी बहन रिया डाबी ने यूपीएससी 2020 परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की है।”

बता दें कि, शुभम कुमार ने इस साल परीक्षा में नंबर 1 रैंक हासिल किया है। इसके बाद जागृति अवस्थी ने दूसरा और अंकिता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें परिणाम:

  • सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो-  ‘Civil Services (Main) Examination, 2020- Final Result’
  • अब आपके स्क्रीन पर चयनित उम्मीदवारों की सूची के साथ एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी।
  • अपना परिणाम डाउनलोड कर लें और आगे के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleUPSC Civil Services Final Result 2020 Declares: UPSC ने घोषित किया सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम, upsc.gov.in पर जाकर ऐसे करें चेक; शुभम कुमार बने टॉपर
Next articleIPL 2021: Chennai Super Kings beat Royal Challengers Bangalore by 6 wickets