जेएनयू का बंधक संकट खत्म, 24 घंटे बाद बाहर निकले वीसी

0

जेएनयू में बंधक संकट खत्म हो गया है। छात्र नजीब के गायब होने से गुस्साए छात्रों ने वाइस चांसलर जगदीश कुमार और दूसरे अधिकारियों को करीब 24 घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद छोड़ दिया है। सभी अधिकारी और वीसी प्रशासनिक भवन से बाहर आ गए हैं।

उधर जेएनयू वीसी जगदीश कुमार के बाहर निकलते ही छात्र संघ अध्यक्ष मोहित पांडे को छात्रों ने घेर लिया। इन छात्रों का कहना था कि  वीसी और अधिकारियों को क्यों निकल जाने दिया गया। मोहित पांडे के खिलाफ वीसी की दलाली बंद करो जैसे नारे भी लगाए गए।

इन छात्रों का कहना था कि आरोपियों को सस्पेंड नहीं किया गया तो कल होम मिनिस्टर का आवास घेरा जाएगा। हम बता देंगे कि हम वीसी को भी नहीं छोड़ेंगे और होम मिनिस्टर को भी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने वीसी पर आरोप लगाया है कि वो अपने आकाओं के कहने पर काम कर रहे हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जेएनयू से लापता हुए छात्र नजीब अहमद की सकुशल रिहाई के सिलसिले में आज फिर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर आलोक कुमार से बात की है।

सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले भी इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से बात की थी और मामले पर पूरा ब्रीफ लिया था। दिल्ली पुलिस ने नजीब अहमद का सुराग देनेवाले को 50 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने इसके लिए कई जगहों पर इश्तेहार भी चिपकाया है।

Previous articleGST may make oil, chicken dearer; TV, air conditioner cheaper
Next articleपनामा पेपर्स में फंसे नवाज़ शरीफ़ और उनका परिवार, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस