UPPSC PCS Mains 2020 exam schedule has been Released: मुख्य परीक्षा की तारीखें uppsc.up.nic.in पर घोषित, 21 से 25 जनवरी तक होगी परीक्षाएं

0

UPPSC PCS Mains 2020 exam schedule has been Released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मेन्स 2020 परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस संबंध में यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार, मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से 25 जनवरी 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा की आधिकारिक सूचना को UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।

UPPSC PCS

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे। वहीं, मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। आशंका जताई जा रही है कि एडमिट कार्ड 15 जनवरी 2021 तक रिलीज हो जाएंगे।

बता दें कि, यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाना है। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक आयोजित होगी। वहीं, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद जनपदों में किया जाएगा।

ऐसे चेक करें परीक्षा का शेड्यूल:

  • सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद शेड्यूल चेक करने के लिए, कैंडिडेट्स होमपेज पर इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में मुख्य परीक्षा से संबंधित नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा, यहां आप मुख्य परीक्षा के विषयों के अनुसार, तारीखों व समय की जांच कर सकते हैं।
  • यदि आवश्यकता हो तो शेड्यूल को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleफर्जी TRP केस: BARC के पूर्व CEO पार्थो दासगुप्ता गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई
Next articleSBI Clerk Mains Result 2020 Declared: एसबीआई र्क्लक मेन्स परीक्षा के परिणाम जारी, sbi.co.in पर जाकर करें चेक