UPPSC PCS ACF/RFO Mains 2020-21: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने गुरुवार (6 जनवरी 2021) को एसीएफ (Assistant Conservator Forest, ACF) और आरएफओ (Range Forest Officer, RFO) की मेन परीक्षा 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास की है, वे मेन परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
UPPSC ACF/RFO Mains 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां:
- यूपीपीएससी एसीएफ / आरएफओ के आवेदन फार्म रिलीज की तारीख- 6 जनवरी, 2021
- यूपीपीएससी मुख्य आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 15 जनवरी, 2021
- UPPSC ACF/RFO 2020 के लिए हार्ड कॉपी संबंधित दस्तावेजों को जमा करने की अंतिम तिथि- 22 जनवरी, 2021 (शाम 05: 00 बजे तक)
UPPSC ACF/RFO mains 2021 ऑनलाइन आवेदन पत्र ऐसे भरें फॉर्म?
- सबसे पहले उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिख रहे UPPSC ACF/RFO 2020 मेन्स एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- यहां यूपीपीएससी मुख्य आवेदन पत्र में पूछे गए विवरण भरें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद UPPSC ACF/RFO आवेदन पत्र को सहेजें और सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।