UPPCL Technician Admit Card 2021 Released: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तकनीशियन TG2 पोस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में दो भाग होंगे- पेपर 1 में ‘NIELIT CCC’ पर 50 प्रश्न होंगे और पेपर- II में 200 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे के लिए है। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2020 से शुरू हुई थी और 22 जुलाई 2020 को समाप्त हो गई थी।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अभियान संगठन में 608 पदों को भरेगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जा सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- सबसे पहले यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर दिए गए वैकेंसी / रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां- “DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ONLINE EXAM (CBT) FOR THE POST OF “TECHNICIAN (ELECTRICAL)” AGAINST ADVT. NO. O3/VSA/2020/TECHNICIAN (ELECTRICAL)” लिखा हो।
- अपना यूजर आईडी और पासवार्ड दर्ज करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे चेक कर लें।
- आगे की उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।