VIRAL VIDEO: यूपी की महिला का आरोप जबरदस्ती अधिकारी ने डलवाई कमल पर वोट

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला दावा कर रही हैं कि पोलिंग बूथ के चुनाव कर्मचारियों ने भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती वोटिंग करवाई। बता दें कि, 5 राज्यों में हुए चुनावों में ईवीएम मशीन के साथ हुई छेड़छाड़ की खबरें आजकल सुर्खियों में बनी हुई है।

इस वीडियों में दिख रही महिला का कहना है कि, चुनाव में वोट डलवाने के लिए जो इलेक्शन कर्मचारी बैठे हुए थे वे ही गड़बड़ी को अंजाम दे रहे थे। विडियो में महिला दावा कर रही हैं कि पोलिंग बूथ के चुनाव कर्मचारियों ने भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती वोटिंग करवाई।

आपको बता दें कि, यह वीडियो India Against BJP नाम के यू ट्यूब पेज से अपलोड की गई है। वीडियो का नाम ‘यूपी में ईवीएम गड़बड़ी का सबूत’ रखा गया है, इतना ही नही ये विडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि, इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीम नेता मायावती ने बीजेपी पर ईवीएम के साथ गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए फिर से चुनाव करवाने के लिए कहा था। मायवती की इस बात का समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी समर्थन किया था।

Previous articleAbsconding UP minister Prajapati arrested
Next articleFarm loan waiver would extend to other states too: Mungantiwar