बाबा साहेब आम्बेडकर के जन्मदिवस के मौके पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापुरूषों के नाम पर स्कूलों में छुटटी करने के प्रावधान को समाप्त करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा जिस भी महापुरूष का जन्मदिन हो उस दिन स्कूल बंद न हो बल्कि 2 या 3 घंटे का कार्यक्रम उन पर आयोजित होना चाहिए लेकिन स्कूल बंद नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने इच्छा जताई कि बच्चों को इस दिन उस महापुरूष के बारें में ज्ञान तो हो लेकिन स्कूलों से छुट्ठी न कि जाए। उन्होंने कहा कि जब भी पता करों कि स्कूल क्यों बंद है तो पता चलता है कि आज किसी महापुरूष का जन्मदिन है इसलिए स्कूल बंद कर दिया गया।
ये एक गलत तरीका है इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है। स्कूलों को इस दिन कुछ घंटे के लिए कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए न कि स्कूल बंद कर देना चाहिए।