बाबा साहेब की प्रतिमा को माला पहनाने की होड़ में आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता और दलित

0

आज पूरे देश में 14 अप्रैल, 2017 को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर कई जगह पर समारोह किए जा रहे। भीमराव अम्बेडकर जयंती के मौके पर गुजरात के वडोदरा में बीजेपी कार्यकर्ता और दलित युवा आपस में ही लड़ गए।

photo- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार (14 अप्रैल) को अम्बेडकर जयंती के मौके पर जिस जगह वडोदरा में बीजेपी के मेयर पुष्पांजलि करने जाने वाले थे, वहीं दलित युवा संकल्प भूमि की जगह देने की मांग करते हुए पहुंच गए।

 

इसमें से एक युवा ने बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि करनी चाही, लेकिन उसे पहले तो पुलिस ने रोका, इसके बाद वह किसी तरह अम्बेडकर की प्रतिमा के पास पहुंच गया और हार पहनाया। लेकिन ये बात बीजेपी कार्यकर्ता को सहन नहीं हुई और उन लोगों की आपस में हाथापाई होने लगी।

जब मौके पर मौजूदा पुलिस ने उनको रोका और उनमें से माला पहनाने वाले दलित युवा को पकड़ कर ले गई। जहां पूरे देश में बाबा साहेब की जयंति मनाई जा रही है उसी बीच इस तरह की घटना से एक गलत संदेश गया।

अंबेडकर जंयती के अवसर पर पीएम मोदी शुक्रवार (14 अप्रैल) को नागपुर पहुंचे। पीएम ने यहां अंबेडकर से जुड़े पवित्र स्थल दीक्षाभमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। ये दीक्षाभूमि डॉ. अंबेडकर से जुड़ा एक पवित्र स्थान है, जहां अंबेडकर ने 14 अक्तूबर 1956 को बौद्ध धर्म स्वीकार किया था।

वहीं बाबा साहेब आम्बेडकर के जन्मदिवस के मौके पर बोलते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापुरूषों के नाम पर स्कूलों में छुटटी करने के प्रावधान को समाप्त करने का निर्णय लिया है।

Previous articleयोगी सरकार का बड़ा ऐलान, महापुरूषों के नाम पर नहीं होगी यूपी के स्कूलों में छुट्टी
Next articleRajouri Garden result: Time for Kejriwal to stop surrounding himself with ‘advisors,’ who are merely bunch of sycophants