कासगंज मामले को लेकर सवालों के घेरे में यूपी पुलिस, मृतक अल्ताफ के पिता का दावा- चुप रहने के लिए पुलिसकर्मियों ने दिए थे 5 लाख रुपये

0

उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय मुस्लिम युवक अल्ताफ की मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है, जिसके बाद यूपी पुलिस एक बार फिर से सवाले में घेरे में आ गई है। मृतक के पिता ने पुलिस अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एक सनसनीखेज खुलासा किया है।

कासगंज
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के पिता चंद मियां ने दावा किया है कि पुलिसकर्मियों ने उसे कागज पर अपना अंगूठा लगाने के लिए मजबूर किया और इस मुद्दे पर चुप रहने के लिए 5 लाख रुपये नकद दिए थे। चांद मियां ने दावा किया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि पैसा सरकार की ओर से है, इतना ही नहीं उनसे मामले को आगे नहीं बढ़ाने के लिए भी कहा। उन्होंने यह भी दावा किया कि गोराहा पुलिस चौकी पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें 500 रुपये के नोटों के बंडलों में नकदी मुहैया कराई गई थी।

चांद मियां ने कहा कि पैसा अभी भी उनके पास है। मैं इसे वापस करने के लिए तैयार हूं। मैं बस अपने बेटे के लिए न्याय चाहता हूं। पिता ने कहा कि पेपर में लिखा था कि उसका बेटा डिप्रेशन से पीड़ित था और उसने कोतवाली सदर थाने के लॉकअप के वॉशरूम में आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदारों को भी इस मामले के बारे में मीडिया से बात न करने और शव को शांति से दफनाने की चेतावनी दी गई थी।

मृतक के अन्य रिश्तेदार ने कहा कि स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) वीरेंद्र सिंह इंदोलिया (अब निलंबित), कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ, एक उप-मंडल मजिस्ट्रेट और एक स्थानीय कार्यकर्ता गोराहा पुलिस चौकी पर मौजूद थे, जब पैसा अल्ताफ के पिता को सौंपा गया था। हालांकि, कासगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बोत्रे रोहन प्रमोद ने आरोप से इनकार किया है। प्रमोद ने कहा कि पुलिस ने अल्ताफ के पिता को कोई नकद पैसा नहीं दिया है।

मामले के बारे में पूछे जाने पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि अभी तक मृतक के परिवार के लिए आर्थिक मुआवजे की कोई घोषणा नहीं हुई है। हमने इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है। हम अल्ताफ के परिवार के सदस्यों में से एक को नौकरी दिलवाने का भी प्रयास करेंगे।

अतिरिक्त डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि मुझे इस तरह के किसी भी लेनदेन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। भले ही पूरे मामले को कवर करने के लिए नकद सौंप दिया गया हो, यह अब अप्रासंगिक है। मृतक व्यक्ति के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच का फोकस हिरासत में हुई मौत पर है। मामले में मजिस्ट्रियल और विभागीय जांच भी की जा रही है।

इस बीच, कासगंज पुलिस ने 16 वर्षीय हिंदू लड़की को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है, जिसका कथित तौर पर अल्ताफ और एक अज्ञात दोस्त द्वारा अपहरण किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि, चांद मियां का बेटा अल्ताफ पिछले हफ्ते मंगलवार को थाना के लॉकअप के वॉशरूम में कथित तौर पर 3 फीट ऊंचे पानी के पाइप से लटका पाया गया था। वहीं, परिजनों का आरोप है कि, हिरासत में अल्ताफ की पुलिस द्वारा पिटाई की गई, जिस कारण उसकी मौत हुई है। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleशर्मनाक: महाराष्ट्र में नाबालिग विवाहिता से 6 महीनों में 400 लोगों ने किया बलात्कार, 3 आरोपी गिरफ्तार; दर्द भरी दास्तां सुन रूह कांप उठेगी
Next articleउत्तर प्रदेश: ललितपुर में हिन्दू समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी झगड़े के बाद गांव में तनाव की स्थिति, हिंदू संगठन के लोगों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर माहौल बिगाड़ने का आरोप; लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे