‘पुलिस अगर पैसे लेती है तो बदले में काम भी करती है’: घूसखोरी पर यूपी पुलिस के दरोगा का अनोखा बयान, वीडियो वायरल

0

उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है, लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, यूपी पुलिस के एक दरोगा ने घूसखोरी पर अनोखा बयान देते हुए कहा कि, पुलिस अगर पैसे लेती है तो बदले में काम भी करती है। लेकिन, अन्य विभागों में ऐसा नहीं होता है।

यूपी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रहा पुलिस अधिकारी उन्नाव जिले की बीघापुर कोतवाली में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात है और उसका नाम उमेश त्रिपाठी है। वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि, ‘पुलिस से अच्छा कोई विभाग नहीं है, आज भी कोई सबसे ईमानदार है तो वह पुलिस है, अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कह दिया कि काम करेंगे तो करेंगे और कोई भी विभाग चले जाओ पैसा ले लेगा तो रुला देगा।’

वीडियो में वह आगे कहते है, ‘आप यही देखिए मास्टर साहब लोग हैं, अपने घर में रहते हैं और पढ़ाते हैं। 6 महीना छुट्टी में कट जाती है। कहीं कोरोना आ गया तो साल भर आएंगे नहीं और हम लोग कोरोना आ गया तो भी ड्यूटी पर थे।’ सब इंस्पेक्टर जब यह ज्ञान दे रहे हैं, तब मंच पर मौजूद उनके साथ पुलिस अधिकारी हंस रहे थे।

सब इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस की ओर से इसपर प्रतिक्रिया भी सामने आई है। एक ट्वीट पर रिप्लाई में उन्नाव पुलिस ने लिखा, “क्षेत्राधिकारी बीघापुर को संपूर्ण प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleलखीमपुर खीरी किसान नरसंहार मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग पर सड़कों पर उतरी युवा कांग्रेस, योगी-मोदी मुर्दाबाद के लगाए नारे
Next articleपनामा पेपर्स लीक मामले में ED के सामने पेश हुईं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, पूछताछ जारी