पनामा पेपर्स लीक मामले में ED के सामने पेश हुईं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, पूछताछ जारी

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन 2016 के ‘पनामा पेपर्स’ लीक प्रकरण से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं। ईडी द्वारा अभिनेता अमिताभ बच्चन की 48 वर्षीय बहू से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत पूछताछ की जा रही है।

ऐश्वर्या राय बच्चन
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

मामला वर्ष 2016 में वाशिंगटन स्थित इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) द्वारा पनामा की कानूनी फर्म मोसैक फोंसेका के रिकॉर्ड की जांच से जुड़ा है जिसे ‘पनामा पेपर्स’ नाम से जाना जाता है। इसमें विश्व के कई नेताओं और मशहूर हस्तियों के नाम सामने आए थे जिन्होंने कथित तौर पर देश से बाहर की कंपनियों में विदेशों में पैसा जमा किया था। इनमें से कुछ के बारे में कहा गया है कि उनके पास वैध विदेशी खाते हैं। इस खुलासे में कर चोरी के मामलों को सामने लाया गया था।

यह पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या राय बच्चन को मामले में समन भेजा गया है। इससे पहले उन्हें दो मौकों पर तलब किया गया था। हालांकि, वह जांच में शामिल नहीं हुईं। इससे पहले 9 नवंबर को ऐश्वर्या को मामले में गवाही दर्ज कराने के लिए तलब किया गया था।

ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत मामला दर्ज किया था, जब पनामा पेपर्स में दिखाया गया था कि टैक्स से बचने के लिए कंपनियों को अपतटीय द्वीपों में कैसे स्थापित किया गया था। इस मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन और अन्य का नाम शामिल है। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article‘पुलिस अगर पैसे लेती है तो बदले में काम भी करती है’: घूसखोरी पर यूपी पुलिस के दरोगा का अनोखा बयान, वीडियो वायरल
Next articleAnother banking scam hits Indian banking system as diamond firm owned by Gujarati brothers default IDBI bank with Rs. 6,710 crore, biggest since since Nirav Modi