UP Police Answer Key 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिस के अनुसार, आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर 29 दिसंबर 2020 तक उपलब्ध रहेंगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ की ओर से 19 और 20 दिसंबर 2020 को आयोजित हुई जेल वार्डर (महिला/पुरुष), फायरमैन एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस सीधी भर्ती-2016 की लिखित परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी कर दी गई है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं।
इस संबंध में यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन अनुसार, ‘आंसर की’ 29-12-2020 को रात्रि 12 बजे तक की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इसलिए अभ्यर्थी समय पर ही इन्हें डाउनलोड कर परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों से मिलान कर लें।
Direct link to UPPRPB Answer Key 2020.