उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के बाबा राघव दास(बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में हुए बच्चों की मौत के बाद से भी यूपी के डॉक्टर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसका ताजा मामला बुलंदशहर के जिला अस्पताल में सामने आया है, जो बेहद ही शर्मनाक और चौकाने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां गर्म दूध से जले एक मासूम बच्चे को डॉक्टरों ने देखने की जहमत तक नहीं उठाई। बच्चे के परिवार ने जब डॉक्टरों से इलाज के लिए हाथ जोड़कर गुहार लगाई तो डॉक्टरों ने बच्चे को बिना देखे ही शरीर के जले हुए हिस्से को पानी से धोने के लिए कहा। पानी से धोने की बात सुनकर बच्च के पिता फैमुद्दीन अचंभित रह गए।
UP: Doctor of a Bulandshahr hospital allegedly turns away child suffering burns, father alleges was asked to clean his son outside hospital. pic.twitter.com/Rgls1mjUF5
— ANI UP (@ANINewsUP) September 3, 2017
लेकिन उसके बाद भी फिर भी पिता फैमुद्दीन ने बाहर टंकी पर गए और बच्चे के शरीर को पानी से धो लाए। पानी से धोने के बाद डॉक्टर ने फैमुद्दीन से कहा कि कपड़े से बच्चे को पोंछ दे। बाद में डॉक्टर ने फार्मासिस्ट को आदेश देकर बच्चे के पीठ पर एक मरहम लगवा दिया और घर जाने को बोल दिया।
शिकायत के बाद अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से चिकित्सकों के लापरवाही की कई खबरें सामने आई हैं, लेकिन उसके बाद भी डॉक्टर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।