UP BTE Result 2021: यूपी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के लिए BTEUP परिणाम घोषित, bteup.ac.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

UP BTE Result 2021: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने बीटीईयूपी डिप्लोमा परिणाम 2021 घोषित कर दिए गए हैं। यूपी पॉलिटेक्निक में विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेज में पढ़ रहे छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। BTEUP परिणाम की जांच करने के लिए चरण और लिंक त्वरित संदर्भ के लिए नीचे दिया गया है।

फार्मेसी और टूल और मोल्ड मेकिंग के लिए अगस्त 202 के अंतिम सेमेस्टर के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा अगस्त में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आयोजित की गई थी। परिणाम अब जारी कर दिए गए हैं और ऑनलाइन उपलब्ध हैं। अगस्त में आयोजित सभी सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं के परिणाम अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले BTEUP की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर, ‘August 2021-Final Semester/Final Year Examination Result’ लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुल जाएगा, यहां मेन अगस्त 2021 या टूल एंड मॉड्यूल मेकिंग अगस्त 2021 डिप्लोमा रिजल्ट या फार्मासी अगस्त 2021 रिजल्ट में से एक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद संबंधिक कोर्स चुनें।
  • अब आप अपना एनरोलमेंट नंबर टाइप करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
  • आगे की उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleपीएम मोदी के जन्मदिन पर टि्वटर पर ट्रेंड हुआ #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस और #मोदी_रोजगार_दो; लोगों ने पूछा- नौकरियां कहां हैं?
Next articleपाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक परवेज़ हुदभॉय की हिजाब विरोधी टिप्पणियों के विरोध में पाकिस्तानी टीवी एंकर ने लाइव टीवी पर पहना बुर्का, वीडियो वायरल