पीएम मोदी के जन्मदिन पर टि्वटर पर ट्रेंड हुआ #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस और #मोदी_रोजगार_दो; लोगों ने पूछा- नौकरियां कहां हैं?

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है, इस मौके पर उन्हें देश और दुनिया से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के कई दिग्गज नेता भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी और पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस इसे बेरोजगारी दिवस के तौर पर मना रही है। मोदी के जन्मदिन पर माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस और #मोदी_रोजगार_दो भी ट्रेंड हो रहा है, यूजर्स इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे है।

पीएम मोदी

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि देश अपने पीएम को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस की शुभकामनाएं दे रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में हैशटैग #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, देते भारत के करोड़ों बेरोजगार युवा।”

भाजपा नेता रहे किर्ती आजाद ने हैशटैग राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “नहीं चाहिए अच्छे दिन, बुरे दिन ही लौटा दो प्लीज।”

पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने हैशटैग राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “सम्राट तुम्हें नौकरी दे देगा तो उसके जुमले कौन सुनेगा।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इन हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

 

Previous articleमुंबई में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा, 14 घायल
Next articleUP BTE Result 2021: यूपी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के लिए BTEUP परिणाम घोषित, bteup.ac.in पर जाकर ऐसे करें चेक