उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मतदान के दौरान कई जगह पर जमकर बवाल हुआ, जिसके कई वीडियो भी सामने आए। बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में मतदान के दौरान भाजपा और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। वहीं, इटावा में एसपी सिटी को किसी ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया।
इटावा में मतदान को लेकर हो रहे उपद्रव के बीच पहुंचे एसपी सिटी प्रशांत कुमार को किसी ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साई पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। हाथरस में भी सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प के बाद पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को यहां लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
SSP इटावा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, “कुछ लोग वोटिंग केंद्र के नजदीक आ गए। पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने फ़ायरिंग और पत्थरबाजी शुरू की। एक व्यक्ति ने SP को थप्पड़ भी मारा। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”
उत्तर प्रदेश: इटावा में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने फ़ायरिंग और पत्थरबाजी की।
SSP इटावा ने बताया, "कुछ लोग वोटिंग केंद्र के नजदीक आ गए। पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने फ़ायरिंग और पत्थरबाजी शुरू की। एक व्यक्ति ने SP को थप्पड़ भी मारा। हम मामले की जांच कर रहे हैं।" pic.twitter.com/q4wZ4cww7L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2021
इस बीच, इटावा में पथराव-फायरिंग भी हुई और उपद्रव के बीच पहुंचे एसपी सिटी को किसी ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साई पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े।
इस बीच, इटावा पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक ने पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाने का आरोप लगाया जबकि एसपी सिटी ने खुद को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। इस दौरान एक घंटे तक बवाल चला और मतदान रुका रहा, एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ।
After been allegedly slapped, the officer did not lose his temper, but took step as per situation demanding. His men wanted to teach lesson to miscreants of political party, but officer showed his strong character to first calm down the situation. #Etawah #BlockPramukhChunaav https://t.co/ZHXuaUXNvK pic.twitter.com/FHSGe6Ee8v
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) July 10, 2021