VIDEO: यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बवाल, इटावा में एसपी सिटी को मारा थप्पड़; हाथरस में पथराव-फायरिंग के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मतदान के दौरान कई जगह पर जमकर बवाल हुआ, जिसके कई वीडियो भी सामने आए। बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में मतदान के दौरान भाजपा और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। वहीं, इटावा में एसपी सिटी को किसी ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया।

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव

इटावा में मतदान को लेकर हो रहे उपद्रव के बीच पहुंचे एसपी सिटी प्रशांत कुमार को किसी ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साई पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। हाथरस में भी सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प के बाद पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को यहां लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

SSP इटावा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, “कुछ लोग वोटिंग केंद्र के नजदीक आ गए। पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने फ़ायरिंग और पत्थरबाजी शुरू की। एक व्यक्ति ने SP को थप्पड़ भी मारा। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”

इस बीच, इटावा में पथराव-फायरिंग भी हुई और उपद्रव के बीच पहुंचे एसपी सिटी को किसी ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साई पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े।

इस बीच, इटावा पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक ने पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाने का आरोप लगाया जबकि एसपी सिटी ने खुद को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। इस दौरान एक घंटे तक बवाल चला और मतदान रुका रहा, एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ।

Previous articleहेलिकॉप्टर से जा रहे ओडिशा के डीजीपी ने बदला शेड्यूल, माओवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए दो जवानों को किया एयरलिफ्ट
Next articleयूपी में नई जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट तैयार, 2 से ज्यादा बच्चे होने पर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी; ना ही लड़ पाएंगे निकाय चुनाव