केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह की पत्नी ने दिल्ली के तुगलकाबाद थाने में एक शख्स पर ब्लैकमैलिंग का केस दर्ज कराया है।भारती सिंह को एक ब्लैकमेलर ने फोन पर 2 करोड़ रूपए की मांग की और कहा अगर वो ऐसा नहीं करती हैं तो उनकी निजि बातों की रिकॉर्डिंग सार्वजनिक कर दी जाएगी।
वीके सिंह की पत्नी की शिकायत के अनुसार पुलिस ने 384 एक्सटॉर्शन ,506 धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है।
IBN की खबर के अनुसार, ब्लैकमैलर ने ऑडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी। वीके सिंह की पत्नी के बताया ब्लैकमेलर उनके रिश्तेदार का दोस्त है जिसका नाम प्रदीप चौहान है ।प्रदीप नाम के शख्स के पास एक लाइसेंसी बंदूक है।फोन पर ब्लैकमेलर ने जान से मारने की धमकी भी दी।लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच के लिए टीम गठित कर दी है।