केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की बेटी का निधन, कोरोना वायरस से थी संक्रमित

0

केंद्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत की बेटी का सोमवार को निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। योगिता राजकुमार सोलंकी ने इंदौर के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली है। केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता की उम्र 43 साल थी।

थावरचंद गहलोत

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने थावरचंद गहलोत की बेटी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “आदरणीय साथी थावरचंद गहलोत की सुपुत्री और अलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत की बहन योगिता राजकुमार सोलंकी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। परिवार ने अपनी लाडली को खो दिया। ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!”

योगिता राजकुमार सोलंकी थावरचंद गहलोत की इकलौती बेटी थी। गहलोत उज्जैन जिले के नागदा के रहने वाले हैं। 2016 में उनके बेटे का भी दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था।

Previous articleFormer film journalist and Karan Johar’s COO, Rajeev Masand, critical after testing positive for coronavirus; Dia Mirza, Bipasha Basu pray for speedy recovery
Next articleLucknow University Result 2021: BA इंग्लिश, MA जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन के परिणाम lkouniv.ac.in पर घोषित, ऐसे करें चेक