केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत की बेटी का सोमवार को निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। योगिता राजकुमार सोलंकी ने इंदौर के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली है। केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता की उम्र 43 साल थी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने थावरचंद गहलोत की बेटी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “आदरणीय साथी थावरचंद गहलोत की सुपुत्री और अलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत की बहन योगिता राजकुमार सोलंकी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। परिवार ने अपनी लाडली को खो दिया। ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!”
आदरणीय साथी श्री @TCGEHLOT जी की सुपुत्री और आलोट के पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत जी की बहन योगिता राजकुमार सोलंकी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ।
परिवार ने अपनी लाडली को खो दिया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और पिता व परिजनों को यह गहन पीड़ा सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2021
योगिता राजकुमार सोलंकी थावरचंद गहलोत की इकलौती बेटी थी। गहलोत उज्जैन जिले के नागदा के रहने वाले हैं। 2016 में उनके बेटे का भी दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था।