मोदी सरकार ने संसद में बताया- JNU में 2020 में हुई हिंसा के मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया

0

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में जनवरी 2020 में हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया, हालांकि कई लोगों से पूछताछ की गई। ये जानकारी मोदी सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में दी है।

फाइल फोटो

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने द्रमुक सदस्य दयानिधि मारन के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि दिल्ली पुलिस ने बताया है कि जनवरी, 2020 में जेएनयू परिसर में हुई हिंसा के संबंध में वसंत कुंज (उत्तर) थाने में दर्ज तीन मामलों की जांच के लिए अपराध शाखा का विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच में गवाहों से पूछताछ, फुटेज एकत्रित करना और उनका विश्लेषण करना तथा चिह्नित संदिग्धों से पूछताछ शामिल है। दिल्ली पुलिस के अनुसार इन मामलों में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।’’

गौरतलब है कि, जनवरी 2020 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में उस वक्त हिंसा भड़क गई, जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला किया था, परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। कुछ नकाबपोश लोगों की तस्वीरें भी सामने आई थी।

जेएनयू हिंसा को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक में जेएनयू हिंसा के खिलाफ में लोग सड़क पर उतरे थे। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article“Clearly out of syllabus for Navika Kumar”: Controversial Times Now executive faces social media ridicule after Omar Abdullah leaves her red-faced in interview
Next articleटाइम्स नाउ पर इंटरव्यू के दौरान उमर अब्दुल्ला द्वारा दिए गए तीखे जवाबों के बाद नविका कुमार को सोशल मीडिया पर करना पड़ा शर्मिंदगी का सामना