उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद से विवादों में घिरे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि अगर कोई उनके बेटे आशीष मिश्रा के मौके पर मौजूद होने का एक भी सबूत पेश करेगा तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए मिश्रा ने कहा- मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा यदि मेरे बेटे के उस स्थान पर होने के खिलाफ एक भी सबूत सामने आता है, जहां यह घटना हुई थी। बता दें कि, लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। किसान संगठनों ने दावा किया है कि आशीष मिश्रा के साथ एक कार ने विरोध कर रहे किसानों को कुचल दिया।
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के रविवार को तिकुनिया के दौरे से पहले विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जो कि अजय मिश्रा का पैतृक गांव है। हालांकि, अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने काफिले पर हमला किया और एक ड्राइवर और दो भाजपा कार्यकर्ताओं सहित तीन अन्य की हत्या कर दी।
अजय मिश्रा ने कहा- हमारे स्वयंसेवक हमारे मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए गए थे और मैं उनके साथ था। उसी समय, कुछ असामाजिक तत्वों ने काफिले पर हमला किया, इस दौरान कार के चालक को चोट लगी और वह संतुलन खो बैठा, जिसके परिणामस्वरूप कार पलट गई। आशीष मिश्रा के खिलाफ हिंसा के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बीच आशीष मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने अब तक न तो उनसे संपर्क किया और न ही उनसे मुलाकात की है।
इस बीच, किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले वीडियो के बाद अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें टक्कर मारने वाली गाड़ी ‘थार’ से उतर कर कुछ लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। थार जहां रुकी है, उसके पिछली पहिए के पास एक शख्स घायल हालत में पड़ा है और पीछे कई लोग भागते हुए दिख रहे हैं। हिंसा के दौरान किसानों की मौत के मामले पर सियासत जारी है। (इंपुट: IANS के साथ)