“एक मंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती, शर्म आनी चाहिए आपको”: राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को ‘पप्पू’ के रूप में संबोधित करके केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे है।

मुख्तार अब्बास नकवी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोविड-19 टीकों की किल्लत खत्म करनी चाहिए और इस महत्वपूर्ण मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बहाने नहीं बनाने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के लिये टीके उपलब्ध होने चाहिए। गांधी ने प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो संबोधन ”मन की बात” के प्रसारण के बाद यह बात कही, जिसमें मोदी ने टीके को लेकर हिचकिचाहट खत्म करने की बात कही है।

दरअसल, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को #MannKiBaat हैशटैग इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ”काम की बात सिर्फ़ एक- वैक्सीन की कमी ख़त्म करो! बाक़ी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं।”

राहुल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लिखा, “पप्पू कब वैक्सीन लगवाए गा? या “भटकाना, भ्रमाना, भय, भ्रम का भौकाल” ही है पप्पू की प्रतिरोधक क्षमता?”

भारत के सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता को ‘पप्पू’ के रूप में संबोधित करके प्रधानमंत्री मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य मुख्तार अब्बास नकवी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने केंद्रीय मंत्री को ट्रोल करना शुरु कर दिया।

एक यूजर ने लिखा, “सर आप सीनियर मंत्री है ऐसी भाषा शोभा नही देती यह अटल जी ओर आडवाणी जी की पार्टी है जिसमे बहुत बहुत बड़े नेता हुए है उनकी भाषा आप देखो सुषमा जी, जेटली जी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक मंत्री को ऐसी भासा सोभा नहीं देता। माता पिता अगर तमीज सिखाएं हैं तो कृपया अपने सब्दों पर ध्यान दें।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुख़्तार अपनी भाषा सुधार, ये भाषा से मोदी खुश होंगे देश की जनता नहीं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह एक आदर्श मंत्री का भाषा कदापि नहीं हो सकता! यह एक निठल्ले सड़क छाप व्यक्ति की ही भाषा है!” एक अन्य ने लिखा, “जो भाषा आपने बोला है इससे खराब भाषा बोली जा सकती है लेकिन पता लगता है आप मंत्री लायक नहीं है आप तो चपरासी लायक नहीं मंत्री बहुत दूर की बात है यह देश का दुर्भाग्य है कि आप मंत्री हैं।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स नकवी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

 

Previous articleभारत में ट्विटर के अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने दिया इस्तीफा, नए IT नियमों के पालन के लिए हाल ही में हुई थी नियुक्ति
Next articleउत्तर प्रदेश: मथुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच महिलाओं सहित 12 लोग गिरफ्तार; आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए