भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंगलवार (11 मई) को कोरोना संक्रमित मरीज के लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक से मदद मांगी। उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक मुकेश शर्मा से कोरोना संक्रमित मरीज के लिए जरूरी इंजेक्शन Tocilizumab उपलब्ध कराने की अपील की। कुलस्ते के ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता ने भी उन्हें मदद का आश्वासन दिया।
मोदी सरकार में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ट्विटर पर लिखा, ”मुकेश शर्मा, तरुणा अरोड़ा को तत्काल टोसिलिजुमैब इंजेक्शन की आवश्यकता है। वे द्वारका के आकाश अस्पताल में भर्ती हैं।” इसके साथ ही उन्होंने एक नंबर भी शेयर किया, जिससे मरीज के परिजनों से संपर्क हो सके।
केंद्रीय राज्य मंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए मुकेश शर्मा ने लिखा, “Kulaste जी मैंने अस्पताल में बात कर ली है निश्चित तौर पर तरुणा अरोड़ा जी को अभी मदद मिल जाएगी मेरे लायक कोई और काम हो तो मुझे बताना मैं बिना भेदभाव के सबकी मदद करने का प्रयास कर रहा हूं मुझे आप अपना नंबर DM कर दें!”
Kulaste जी मैंने अस्पताल में बात कर ली है निश्चित तौर पर तरुणा अरोड़ा जी को अभी मदद मिल जाएगी मेरे लायक कोई और काम हो तो मुझे बताना मैं बिना भेदभाव के सबकी मदद करने का प्रयास कर रहा हूं मुझे आप अपना नंबर DM कर दें!
— Mukesh Sharma (@MukeshSharmaMLA) May 11, 2021
हालांकि, भाजपा नेता अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उनकी आलोचना करते हुए सरकार पर तंज कसने लगे। ट्विटर यूजर्स कह रहे है कि आप केंद्रीय राज्य मंत्री होते हुए भी किसी की मदद नहीं कर पा रहे हैं। कई अन्य यूजर्स ने भाजपा नेता को नसीहत दी और कहा कि आपको लोगों की मदद करनी चाहिए, मदद मांगने की बजाय।
सोचिए जरा कितनी दयनीय स्थिति है !
मोदी सरकार में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पूर्व कांग्रेस विधायक @MukeshSharmaMLA से मदद मांग रहे हैं। दिल्ली में इनके 7 सांसद हैं और उनमें से एक सांसद देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हैं। नाम तो सबको पता है। pic.twitter.com/CVPYqjX9ax
— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) May 11, 2021
केंद्रीय मन्त्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी ने कोंग्रेस के पूर्व विधायक @MukeshSharmaMLA जी से मदद की गुहार लगा कर केन्द्र सरकार की कलई खोल कर रख दी है कि भाजपा में हम दो हमारे दो का ही राज चलता है। मुकेश जी को नमन है जो भेदभाव किये बिना सबकी मदद कर रहे हैं। https://t.co/e6tszjQaUI
— ‘DEV’ PATHAK (@devumendra) May 12, 2021
सोचिए जरा कितनी दयनीय स्थिति है !
मोदी सरकार में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पूर्व कांग्रेस विधायक @MukeshSharmaMLA से मदद मांग रहे हैं। दिल्ली में इनके 7 सांसद हैं और उनमें से एक सांसद देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हैं।नाम तो सबको पता है
– @Abhinav_Pan @srinivasiyc #SOSIYC pic.twitter.com/VllS4xRaUd— kavita pandey (@KavitaPandeyINC) May 11, 2021
बता दें कि, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। इस महामारी के दौरान मुकेश शर्मा लगातार कोरोना संक्रमितों की मदद कर रहे हैं। उनके ट्विटर अकाउंट पर नजर डालें तो लोग लगातार उनसे मदद मांग रहे हैं और वे मदद से जुड़े ट्वीट्स करते हैं।
कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है।