“कांग्रेस को नेतृत्व में बदलाव के बारे में सोचना चाहिए”: कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी के तंज पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का पलटवार; किरण रिजिजू समेत BJP के कई नेताओं ने भी साधा निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आई। राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और किरण रिजिजू ने पलटवार किया है।

कोरोना वैक्सीन

दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार (2 जुलाई) को सरकार पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आई।” राहुल गांधी की टिप्पणी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और किरण रिजिजू ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में लिखा, “कल ही मैंने जुलाई महीने के लिए वैक्सीन उपलब्धता पर तथ्य रखे हैं। राहुल गांधी की समस्या क्या है? क्या वह पढ़ते नहीं हैं? क्या वह समझते नहीं हैं? अहंकार और अज्ञानता के वायरस के लिए कोई वैक्सीन नहीं है। कांग्रेस को नेतृत्व में बदलाव के बारे में सोचना चाहिए।”

वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा, “वैक्सीन की 12 करोड़ डोज़ जुलाई महीने में उपलब्ध होंगी, जो प्राइवेट हॉस्पिटल्स की आपूर्ति से अलग है। राज्यों को 15 दिन पहले ही आपूर्ति के बारे में सूचना दी जा चुकी है। राहुल गांधी को समझना चाहिये कि कोरोना से लड़ाई में गंभीरता के बजाय इस समय ओछी राजनीति का प्रदर्शन उचित नही है।”

वहीं, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “व्यापक वैक्सीन अभियान को बदनाम करने के लिए इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयानों को देखकर बहुत दुख हुआ। भारत सरकार द्वारा 75 प्रतिशत टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के बाद, टीकाकरण की गति तेज हुई और जून में 11.50 करोड़ खुराकें दी गईं। कृपया इस घातक महामारी के बीच राजनीति न करें।”

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा लेकिन वहीं टीके को लेकर विवाद भी नहीं थम रहा। भारत सरकार की ओर से टीकाकरण को लेकर जारी रोडमैप के अनुसार, इस साल दिसंबर के अंत तक सभी लोगों का वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा। राज्य और केंद्र सरकार की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर लोग जल्द से जल्द टीका लगवा लें।

Previous article“पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों?”: यूजर के ट्वीट पर BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- ‘यह बात मोदी बता सकते हैं, क्योंकि अमित शाह के बेटे BCCI में बड़े पद पर हैं’
Next articleIIT मद्रास के सहायक प्रोफेसर ने ‘जातिगत भेदभाव’ का लगाया आरोप, भेजा इस्तीफा