जातिगत भेदभाव को लेकर IIT मद्रास में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आईआईटी-मद्रास के एक सहायक प्रोफेसर ने गुरुवार को कहा कि वह संस्थान छोड़ रहे हैं और इसके पीछे की बड़ी वजह उनके साथ संस्थान में हुआ जातिगत भेदभाव है।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, संस्थान के सहायक प्रोफेसर की ओर से संकाय सदस्यों को भेजे गए कथित ईमेल में लिखा है, ‘‘संस्थान छोड़ने के पीछे की प्राथमिक वजहों में से एक मानविकी और समाज विज्ञान विभाग में मेरे साथ हुआ जातिगत भेदभाव है, जो मार्च, 2019 में मेरी नियुक्ति के समय से ही जारी है।’’
हालांकि, जब संस्थान से यह पूछा गया कि क्या सहायक प्रोफेसर ने औपचारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है या उन्होंने संस्थान को भेजे अपने ‘इस्तीफ़ा’ पत्र में यह आरोप लगाया है, तो इसपर आईआईटी-मद्रास ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इस प्रतिष्ठित संस्थान ने एक बयान में कहा, ‘‘इस ईमेल पर संस्थान की कोई प्रतिक्रिया नहीं है। कर्मचारियों या शिक्षकों से मिली किसी भी शिकायत पर शिकायत निवारण की तय प्रक्रिया के जरिए तत्काल कार्रवाई की जाती है।’’