केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की तबियत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
फाइल फोटोदरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने के बाद मंगलवार (1 जून) को उनकी तबीयत खराब हो गई। ऐसे में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, यह जानकारी एम्स के एक अधिकारी ने दी।
Union Education Minister Dr Ramesh Pokhriyal Nishank admitted to AIIMS due to post COVID complications today: AIIMS officials
(File pic) pic.twitter.com/w1xMx8xhmt
— ANI (@ANI) June 1, 2021
गौरतलब है कि, रमेश पोखरियाल निशंक 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 61 वर्षीय मंत्री कई दिनों तक चले इलाज के बाद वह रिकवर हुए थे, लेकिन एक बार फिर से उन्हें पोस्ट कोविड जटिलताओं से जूझना पड़ा है।