तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार(19 सितंबर) को तीन तलाक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।
यह अध्यादेश 6 महीने तक लागू रहेगा, यानी अब मोदी सरकार को शीत सत्र में ही इस बिल को पास कराना होगा। कांग्रेस ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मोदी सरकार इसे राजनीतिक रूप देने की कोशिश कर रही है।
कैबिनेट के फैसले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”मोदी सरकार इसे मुस्लिमों के लिए न्याय का मुद्दा बनाने के बजाए राजनीतिक मुद्दा बना रही है।”
Modi government not making this an issue for justice for Muslim women, but making this into a political issue: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/vBoV1BSQuQ
— ANI (@ANI) September 19, 2018
बता दें कि तीन तलाक को लोकसभा से मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन यह बिल फिलहाल राज्यसभा में लंबित है। राष्ट्रपति की मुहर लगते ही तीन तलाक पर कानून पास हो जाएगा। संसद से बिल पारित होने से पहले 6 महीने तक अध्यादेश से काम चलेगा।
गौरतलब है कि लोकसभा में पास होने के बाद ये बिल राज्यसभा में अटक गया था, कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि इसके कुछ प्रावधानों में बदलाव किया जाना चाहिए।