ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने की इस्तीफे की घोषणा, 7 जून को छोड़ेंगी पद

0

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ब्रेक्सिट मुद्दे पर बार-बार हार का सामना करने के बाद शुक्रवार को इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि वह सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में 7 जून को अपने पद से इस्तीफा दे देंगी।

थेरेसा मे

भावुक नजर आ रहीं टेरीज़ा मे ने डाउनिंग स्ट्रीट में अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने 2016 में हुए जनमतसंग्रह के परिणाम का सम्मान करने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि, वह यूके की दूसरी महिला प्रधानमंत्री होने पर गर्व महसूस कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रेक्सिट में क़ामयाब न हो पाने का उन्हें ‘गहरा दुख’ रहेगा।

मे ने कहा कि उन्होंने अपने ब्रेक्सिट सौदे के लिए समर्थन जुटाने के लिए पूरी कोशिश की है मगर यह देश के हित में होगा कि अब नया प्रधानमंत्री प्रयासों को जारी रखे। यह घोषणा करते समय मे भावुक हो गईं और रोने लगीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर काम करना उनके ‘जीवन की सबसे गर्व भरी बात’ है।

Previous articleचुनाव जीतने के बाद बोले बीजेपी नेता सतीश कुमार गौतम- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी से जिन्ना की तस्वीर को पाकिस्तान भेजना मेरी पहली प्राथमिकता
Next articleफंस गए गुरु! अमेठी से राहुल गांधी की हार पर लोगों ने प्रतिज्ञा याद दिलाते हुए सिद्धू से पूछा- ‘राजनीति से कब ले रहे हैं संन्यास’, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #SiddhuQuitPolitics