ब्रिटेन ने सूचना उल्लंघन के लिए सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक पर 50 मिलियन पाउंड से अधिक का जुर्माना लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक पर यह जुर्माना जीआईएफ प्लेटफॉर्म जिफी (Giphy) की खरीद के बाद जांच के दौरान नियामक के आदेश का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है।
प्रतिस्पर्धा और बाजार प्राधिकरण (सीएमए) ने इस मामले पर कहा है कि फेसबुक ने जानबूझकर ऐसा किया है। ऐसे उसके ऊपर जुर्मना लगाना और उसे चेतावनी देना अनिवार्य है, क्योंकि कोई भी कंपनी कानून से ऊपर नहीं है। नियामक का कहना है कि फेसबुक Giphy के अधिग्रहण के बारे में पूरी जानकारी देने में विफल रहा है।
बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब फेसबुक पर ऐसी कार्रवाई की गई है, पहले भी अपने यूजर्स की निजी जानकारी चुराने के आरोप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगते रहे हैं। यह पहली बार है जब ब्रिटेन में किसी कंपनी को सूचना उल्लंघन करते पाया गया।
इस बीच, खबर है कि फेसबुक का नाम बदलने वाला है और इसका आधिकारिक एलान जल्द ही कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग करने वाले हैं। अगले सप्ताह फेसबुक के एक इवेंट में नए नाम का एलान हो सकता है।