राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें पोस्ट करने के आरोप में बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर हार्ड कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यूके बेस्ड गायिका हार्ड कौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पोस्ट वायरल होने के बाद अब इस मामले में वाराणसी कैंट थाने में पुलिस ने कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई आरएसएस के प्रशिक्षित स्वयंसेवक और स्थानीय वकील शशांक शेखर की तहरीर पर की गई है। वकील शशांक ने थाना कैंट में पुलिस को इस मामले में तहरीर दी।
अखबार के मुताबिक, कैंट पुलिस ने आईपीसी की धारा 124-ए, 153-ए, 500, 505 और 66 आईटी एक्ट के तहत गायिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने भी इसकी पुष्टि की है।
FIR registered under sections 124A (Sedition), 153A, 500 ,505 of the Indian Penal Code and 66 IT Act against singer Hard Kaur for her comments against Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath and RSS Chief Mohan Bhagwat. https://t.co/3XABzwKOJ6
— ANI (@ANI) June 20, 2019
पुलिस को दी गई शिकायत में शशांक शेखर ने आरोप लगाया कि हार्ड कौर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हार्ड कौर की टिप्पणियों से आमजन आहत हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
कैंट थाने के इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने अखबार से कहा कि यह शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। गायिका ने उन्होंने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक के बाद एक ऐसे कई पोस्ट किए हैं। जिनमें सीएम योगी और भागवत के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा और शब्दों का प्रयोग किया गया हैं।
कौर ने सोशल मीडिया की अपनी पोस्ट में मोहन भागवत को न सिर्फ जातिवादी बताया है, बल्कि देश में हुई बड़ी आतंकी घटनाओं के लिए भी उन्हें और उनकी संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS को जिम्मेदार ठहराया हैं फिर चाहे वो 26/11 का मुंबई आतंकी हमला हो या पुलवामा हमला। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया हैंl