गुलाम नबी आजाद के समर्थन में उतरी शिवसेना, कहा माफी मंगवाने से सच्चाई नहीं बदल जाएगी

0

मोदी सरकार की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के उस बयान की हिमायत की है, जिसमें आजाद ने नोटबंदी पर बीजेपी पर हमला करते हुए विमुद्रीकरण से होने वाली मौतों की तुलना उरी आतंकवादी हमले में मरने वालों से की थी।

बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना ने कहा कि टिप्पणियों के लिए आजाद से माफी मंगवाने से सच्चाई नहीं बदल जाएगी। गौरतलब है कि बीजेपी ने अपनी टिप्पणियों के लिए आजाद से माफी की मांग की थी लेकिन कांग्रेस नेता ने उसकी मांग ठुकरा दी।

भाषा की खबर के अनुसार, शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में सवाल किया गया, ‘अगर आजाद ने माफी मांग ली तो क्या सच्चाई बदल जाएगी.’ संपादकीय में कहा गया, ‘उरी हमले में 20 जवान शहीद हुए थे। नोटबंदी के चलते (चलन से हटाए गए नोटों को बदलने के लिए बैंकों की कतारों में लगे) 40 शूरवीर देशभक्तों ने बलिदान दिया।’

शिवसेना मुखपत्र ने कहा, ‘हमलावरों में फर्क है। उरी में पाकिस्तानियों का हमला हुआ और नोटबंदी का हमला हमारे शासनकर्ताओं ने किया।’ सामना में लिखा गया है, ‘महंगाई, मंदी, बेरोजगारी के चलते (मरने वालों की तादाद) 40 से 40 लाख हो जाएगी, तो भी सरकार कहेगी यह देशभक्ति का बलिदान है.’ शिवसेना ने कहा, ‘ऐसे में एक दिन कहीं पूरे देश को ही ‘शहीद’ कहने की नौबत न आ जाए।’

शिवसेना नोटबंदी के मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार पर हमले कर रही है और सत्ता पक्ष में होने के बावजूद उसने इस मुद्दे पर प्रदर्शन में विपक्षी पार्टियों से हाथ मिलाया। दो दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की थी और नोटबंदी विरोधी प्रदर्शन में शिवसेना की भागीदारी पर बीजेपी की नाराजगी जताई थी। बहरहाल, सेना अपनी आलोचना में यह कहते हुए डटी रही कि इसको बेहतर ढंग से लागू किया जा सकता था।

Previous articlePakistan violates ceasefire in Rajouri, no damage reported
Next articleDemonetisation effect: Rupee suffers big blow, market continues to tumble