शिवसेना का केंद्र सरकार पर हमला, पूछा- नोटबंदी पर तत्काल निर्णय हुआ, राम मंदिर निर्माण पर क्यों नहीं

0

केंद्र में एनडीए की सहयोगी और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार में साथ देने वाली शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सवाल किया कि केंद्र की बीजेपी नीत सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उस तरह से एक तत्काल निर्णय क्यों नहीं करती जिस तरह से उसने नोटबंदी के मामले में किया था।

file photo

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार(14 जुलाई) को ठाकरे ने पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘वे (बीजेपी) चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण, समान नागरिक संहिता और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात करते हैं लेकिन किस चुनाव में 2019 या 2050, वे यह नहीं बताते।’

ठाकरे ने कहा, ‘आपने (बीजेपी सरकार) जिस तरह से नोटबंदी का तत्काल निर्णय किया, आप राम मंदिर निर्माण का भी तत्काल निर्णय कर सकते हैं क्योंकि आपके पास बहुमत है।’ उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी का एजेंडा विकास था लेकिन अब उसका स्थान राम मंदिर मुद्दे ने ले लिया है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से गत वर्ष घोषित ऋण माफी का लाभ किसानों तक नहीं पहुंचा।

Previous articleआजमगढ़ में PM के भाषण पर कांग्रेस का पलटवार- ‘मोदी करते हैं श्मशान-कब्रिस्तान और बांटने की राजनीति, हम करते हैं सभी वर्गों का सम्मान’
Next articleवनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर और चौथे भारतीय बल्लेबाज बने धोनी